India went through a massive batting collapse on the third day of the Adelaide Test. The Australian duo of Pat Cummins and Josh Hazlewood shared 9 wickets between them, bunding them out for 36, their lowest score ever in Tests. As a result, the Indians succumbed to an 8-wicket defeat and the Aussies took 1-0 lead in the 4-match rubber. The contest will now move to Melbourne and Smith has no time to think about how India might plot revenge. However, he does have a word of advice for the visitors, ‘Let it go and move on’.
36 रन पर ऑलआउट. ये घाव जल्दी खत्म नहीं होने वाला है. एक होता है मैच हारना. आप कितने भी रन से हार गए. कोई बात नहीं. पर 36 रन पर ऑलआउट होने का मतलब ये भी है कि आपका आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट चुका है. यहाँ से सीरिज में वापसी करना बड़ा कठिन है. क्योंकि टीम इंडिया में इस वक्त ना तो विराट कोहली हैं और न ही मोहम्मद शमी. बावजूद इसके टीम खेलने उतरेगी. अजिंक्य रहाने कप्तानी करेंगे. और जाते जाते कोहली ने टीम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टीव स्मिथ का मानना है कि टीम इंडिया को जल्द ही 36 रनों के उस बुरे सपने से बाहर निकलना होगा. एसईएन मॉर्निंग से खास बातचीत में स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
#SteveSmith #BoxingDay #TeamIndia